जब भी हम कम्प्यूटर या लैपटॉप खरीदने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि हमारे लिए कौनसा कम्प्यूटर लेना सही रहेगा. यह सवाल आना भी लाजमी है क्योंकि आज मार्केट में एक से बढ़कर एक और अलग-अलग ब्रैण्ड्स के कम्प्यूटर और लैपटॉप मौजूद हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कम्प्यूटर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें.
Hard Disk के मुकाबले SSD काफी महंगी होती है. यह महंगी इसलिए है क्योंकि यह Hard Disk से 10 गुना ज्यादा तेज होती है. अगर आप तेजी से डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो SSD लगवाएं.
आपकी जरूरत
कम्प्यूटर लेने से पहले यह तय करें कि आपको कम्प्यूटर पर किस तरह का काम करना है. क्योंकि आपके काम के हिसाब से कम्प्यूटर की कन्फ्यूग्रेशन तय होगी. फिर आप आसानी से तय कर पाएंगे कि आपके कौनसा कम्प्यूटर या लैपटॉप लेना सही होगा. जैसे, अगर आपको केवल इंटरनेट और MS office से जुड़े काम करने हैं तो आप i3 कम्प्यूटर या लैपटॉप खरीद सकते हैं.Motherboard
Motherboard किसी भी कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है. Motherboard से ही आपके कम्प्यूटर की सारी कन्फ्यूग्रेशन जूड़ी होती है. इसलिए Motherboard लेते समय यह जरूर जाँच लें कि Motherboard कौनसा Processor (i3, i5, i7) सपोर्ट करता है. दूसरा उस Motherboard में कौनसी RAM लगती है. सभी Motherboard की RAM सपोर्ट करने की अलग-अलग लिमिट होती है. जैसे 8GB, 12GB, 16GB, 32GB इत्यादि.प्रोसेसर (i3, i5, i7, i9)
प्रोसेसर यानी कम्प्यूटर का डिमाग. अगर आप बेसिक काम के लिए कम्प्यूटर या लैपटॉप लेना चाहते हैं तो i3 लेना आपके लिए सही रहेगा. यदि आप ग्राफिक्स या वीडियो से जुड़े काम के लिए कम्प्यूटर लेना चाहते हैं तो i5 या i7 वाला कम्प्यूटर लें. जैसे कि आप यूट्यूबर हैं और अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालना चाहते हैं तो आप इन दोनों (i3 या i5) कम्प्यूटर ले सकते हैं.RAM (DDR2, DDR3 और DDR4)
आपका कम्प्यूटर कितना तेज है यह RAM पर निर्भर करता है. जितनी ज्यादा RAM आपके कम्प्यूटर में होगी उतना ही तेज आपका कम्प्यूटर होगा. अगर आप वीडियो एडिटिंग करते हैं तो कम से कम 8GB रैम जरूर कम्प्यूटर में लगवाए ताकि आप स्मूथली काम कर सकें. DDR2, DDR3 और DDR4 रैम के टाइप होते हैं, जो अलग-अलग Motherboard के लिए बनाई जाती हैं.Graphics Card
अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग या प्रोसेसिंग का काम करना चाहते है तो इसे अपने CPU में लगवा ले या फिर आप इसे बाद में भी खुद खरीद कर लगा सकते हैं. इससे लिए कम्प्यूटर में स्लॉट दिया गया होता है. लैपटॉप में अलग से Graphic Card के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया गया होता. इसलिए आप लैपटॉप में अलग से ग्राफिक्स कार्ड नहीं लगा सकते. यह कंपनी लैपटॉप के Motherboard के साथ लगाकर देती है. अगर आपको गेमिंग का बहुत शौक है या आप अपने लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर चलाना चाहते है तो इसके लिए कंप्यूटर में Graphic Card का होना जरुरी है.Hard Disk or SSD (Solid State Drive)
Data Store करने के लिए Hard Drive और SSD बनाई गई है. यह 120GB से लेकर 4TB, 8TB तक आती है. जरूरत और बजट के हिसाब से आप इसे ज्यादा और कम रखते हैं. कम से कम 500GB का खरीदें ताकि आपके पास सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद डाटा सेव करने के पर्याप्त स्पेस हो.Hard Disk के मुकाबले SSD काफी महंगी होती है. यह महंगी इसलिए है क्योंकि यह Hard Disk से 10 गुना ज्यादा तेज होती है. अगर आप तेजी से डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो SSD लगवाएं.
कम्प्यूटर लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Reviewed by Mithlesh Yadav
on
मई 24, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: