अक्सर ऐसा होता है कि आप एक जगह से नौकरी छोड़ कर दूसरी जगह जा रहे होते हैं. नौकरी के दौरान आपको कंपनी की मेल इस्तेमाल करने के लिए मिली होती है. जब आप कंपनी छोड़ते हैं तो वह मेल बन्द कर दी जाती है. ऐसे में आप अपनी जरूरी मेल को किसी और मेल पर फॉरवर्ड कर लेते हैं. हमेशा ऐसा नहीं होता कि आपको सारी इंम्पोर्टेंट मेल याद रहे और आप कुछ मेल को फॉरवर्ड करना भूल जाते हैं. यह तो रही मेल की बात, अगर आपने गूगल ड्राइव पर या गूगल की अन्य ऐप जैसे गूगल कॉन्टेक्ट्स, गूगल फोटोज पर भी डाटा सेव कर रखा है तो उसका बैकअप कैसे लेंगे?
किसी भी जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट का बैकअप लेना बेहद ही आसान है. इसमें आप सभी जीमेल सर्विसेज का बैकअप बड़ी आसानी से ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउसर पर https://myaccount.google.com/dashboard या https://takeout.google.com टाइप करना होगा. यहीं पर आपके अकाउंट की सारी जानकारी सेव होती है. अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया है तो साइन इन कर लें.
यहां आपको जीमेल के सारे एप्स दिखाई दे रहे होंगे. ऊपर की तरफ नीले रंग में आप Download your Data लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लें.
यहां से जिन-जिन एप का आपको बैकअप लेना है उसे ही सेलेक्ट रखें बाकी एप का डीसेलेक्ट कर दें.
उसके बाद Next पर क्लिक कर दें.
फिर आपको zip और 2GB स्पेस दिखाई दे रहा होगा. आप स्पेस और Zip फॉरमेट को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं या ऐसे भी छोड़ सकते हैं.
इसके बाद Create Archive पर क्लिक कर दें.
अब आपके डाटा का बैकअप बनना शुरू हो जाएगा. आपका डाटा जितना ज्यादा होगा उसका बैकअप बनने में उतना ही समय लगेगा. बैकअप बनने में घंटों भी लग जाते हैं.
जैसे ही आपका बैकअप बनकर तैयार हो जाएगा आपको उस बैकअप को डाउनलोट करने का लिंग मेल के माध्यम से मिल जाएगा. यहां से आप अपना बैकअप डाउनलोट करके रख सकते हैं.
यदि आपको अपने अकाउंट के हैक होने का खतरा है तो अकाउंट के डाटा को नुकसान से बचाने के लिए जीमेल का बैकअप हर सप्ताह लेना एक अच्छा विकल्प है
ये याद रहे कि आप मोबाइल के जीमेल एप से जीमेल का बैकअप नहीं ले सकते इसके लिए आपको कम्प्यूटर या लैपटॉप के ब्राउसर का सहारा लेना होगा.
![]() |
How to Backup Gmail Account |
किसी भी जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट का बैकअप लेना बेहद ही आसान है. इसमें आप सभी जीमेल सर्विसेज का बैकअप बड़ी आसानी से ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउसर पर https://myaccount.google.com/dashboard या https://takeout.google.com टाइप करना होगा. यहीं पर आपके अकाउंट की सारी जानकारी सेव होती है. अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया है तो साइन इन कर लें.
यहां आपको जीमेल के सारे एप्स दिखाई दे रहे होंगे. ऊपर की तरफ नीले रंग में आप Download your Data लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लें.
यहां से जिन-जिन एप का आपको बैकअप लेना है उसे ही सेलेक्ट रखें बाकी एप का डीसेलेक्ट कर दें.
उसके बाद Next पर क्लिक कर दें.
फिर आपको zip और 2GB स्पेस दिखाई दे रहा होगा. आप स्पेस और Zip फॉरमेट को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं या ऐसे भी छोड़ सकते हैं.
इसके बाद Create Archive पर क्लिक कर दें.
अब आपके डाटा का बैकअप बनना शुरू हो जाएगा. आपका डाटा जितना ज्यादा होगा उसका बैकअप बनने में उतना ही समय लगेगा. बैकअप बनने में घंटों भी लग जाते हैं.
जैसे ही आपका बैकअप बनकर तैयार हो जाएगा आपको उस बैकअप को डाउनलोट करने का लिंग मेल के माध्यम से मिल जाएगा. यहां से आप अपना बैकअप डाउनलोट करके रख सकते हैं.
यदि आपको अपने अकाउंट के हैक होने का खतरा है तो अकाउंट के डाटा को नुकसान से बचाने के लिए जीमेल का बैकअप हर सप्ताह लेना एक अच्छा विकल्प है
ये याद रहे कि आप मोबाइल के जीमेल एप से जीमेल का बैकअप नहीं ले सकते इसके लिए आपको कम्प्यूटर या लैपटॉप के ब्राउसर का सहारा लेना होगा.
अपने जीमेल अकाउंट का पूरा बैकअप कैसे लें
Reviewed by Mithlesh Yadav
on
मई 30, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: