ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में हमें लाखों प्रोडक्सट्स बेबसाइट पर देखने को मिलते हैं चाहे वह अमेजन हो या फ्लिपकार्ट. लेकिन आज हम आपको ऐसे प्रोडक्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों.
Stepin Sock
अगर आप अपने साफ-सुथरे घर में बिना जूते उतारे घुसना चाहते हैं तो ये प्रोडक्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. स्टेपिन सॉक से आप जूतों से आने वाली मिट्टी को घर में आने से रोक सकते हैं. इसको पहनने में ज्यादा समय नहीं लगता बस आप अपने जूतों को इसके ऊपर रखिए और यह खुद ब खुद आपके जूतों पर चिपक जाएगा. आपके जूतों पर लगी मिट्टी इसके अंदर ही रह जाएगी और आपका घर साफ का साफ रहेगा. ये प्रोडक्ट रीयूसेबल होता है. इसे आप अमेज़न से खरीद सकते हैं. ये प्रोडक्ट आपको 800 रुपये से 1800 रुपये के बीच मिल जाएगा.
No Cry Glove
ये प्रोडक्ट उनके लिए है जो किचन में ज्यादा काम करते हैं. अक्सर सब्जियां काटते समय चाकू से हाथ कट जाता है. बस इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन दस्तानों को बनाया है. इसे पहनने के बाद जब आप सब्जियां काटेंगे तो सब्जियां अच्छी तरह से कट जाएंगी लेकिन यदि गलती से चाकू आपके हाथ पर लग जाता है तो आपके हाथ को कुछ नहीं होगा. आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ये अन्य दस्तानों के मुकाबले थोड़ा महंगा है. यह आपको 419 रुपये से लेकर 999 रुपये तक में मिल जाएगा.
The Performace Shirt 2.0 (wrinkle free)
सर्ट तो आपने बहुत पहनी होगी और कभी न कभी उस सर्ट पर चाय, कॉफी या अन्य चीज़ें भी जरूर गिराई होंगी. अगर आप इन चीज़ों से बचना चाहते हैं तो ये सर्ट आपके लिए ही बनी है.
इसके ऊपर कोई भी द्रव्य पदार्थ नहीं टिकता. साथ ही साथ इसे स्त्री करने की भी जरूरत नहीं होती. अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि यदि इस सर्ट पर कोई द्रव्य नहीं टिकता तो फिर इस सर्ट को धोया कैसे जाता है. इस सर्ट पर लंबे समय तक यदि कोई द्रव्य रखा जाए तो यह सर्ट उसे सोख लेती है. इसलिए जैसे ही इस पर चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक गिरती है तो इसे तुरंत साफ कर दिया जाता है. अगर आप इसे पानी में डूबोकर रखेंगे तो इसे धोया जा सकता है.
Military Battlefield Shoes
आपने जूते तो बहुत पहने होंगे लेकिन इतने मज़बूत जूते आपने शायद ही कभी पहने हो. जी हाँ ये ऐसा जूता है जिसके ऊपर से यदि ट्रक भी चढ़कर उतर जाए तो आपके पैरों को कुछ नहीं होगा. आप चाहे तो इसपर हथौड़ा मारकर इसे चैक कर सकते हैं. इसे पहनने के बाद आप सीधी लगी कील पर भी चल सकते हैं, कील का भी इस जूते पर कोई असर नहीं होता. आप सोच रहे होंगे कि यह इतना कुछ करने वाले जूते बेहद भारी होंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है इसका वजन कुछ ग्राम में ही होता है. आम जूतों की तरह यह जूता भी पहनने में आरामदायक होता है. ये जूते ख़ासतौर पर आर्मी वालों के लिए बनाए जाते हैं ताकि पहाड़, जंगल आदि में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. हाँ इसकी कीमत आम जूतों से थोड़ी ज़्यादा है, आप इसे लगभग 3500 रुपये में ईबे (Ebay) से मंगवा सकते हैं.
Virtual Laser Keyboard
अगर आपको कीबोर्ड पर टाइप करने की आदत है लेकिन आप हमेशा कीबोर्ड अपने साथ लेकर नहीं घूम सकते. तो आपके लिए वर्चुअल लेज़र कीबोर्ड काफी फायदेमंद हो सकता है. यह बेहद छोटा होता है जिसे आप अपनी जेब में भी लेकर चल सकते हैं. इस छोटे से डिब्बे में से लेज़र लाइट निकलती है और आपको टाइप करने के लिए एक वर्चुअल कीबोर्ड मिलता है. जो आपके फोन के ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट हो जाता है. इसकी कीमत लगभग 3000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक है.
तो ये थे कुछ ख़ास प्रोडक्ट्स जिन्हें आप खरीद सकते हैं. यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.
ऐसे प्रोडक्ट्स जिनके बारे में आप शायद न जानते हो!
Reviewed by Mithlesh Yadav
on
मार्च 26, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: