![]() |
क्या होती है वीडियो एडिटिंग?
वीडियो एडिटिंग पोस्ट प्रोडक्शन का एक हिस्सा होता है, जिसमें वीडियो क्लिप्स, फोटोज़, ऑडियो और टेकस्ट इत्यादि को उपयोग करके एक नया वीडियो बनाया जाता है. इसमें आप
अपने अनुसार कलर करेक्शन कर सकते हैं, ट्रांजीशन लगा सकते हैं.
वीडियो एडिटिंग दो प्रकार की होती है
1. Linear Video Editing (Tape to Tape)
2. Non Linear Video Editing (Softwares)
Linear Video Editing
यह वह वीडियो एडिटिंग होती है जिसमें एक वीडियो टेप से दूसरे वीडियो टेप में वीडियो रिकॉर्ड करके वीडियो एडिट किया जाता था. इस एडिटिंग में शूट की गई टेप को चलाया जाता है और दूसरी टेप में वीडियो का हिस्सा रिकॉर्ड किया जाता है. इसलिए इसे टेप टू टेप एडिटिंग कहते हैं. यह करने में ज्यादा पैसा और ज्यादा समय लगता है.
Non Linear Video Editing
नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग वह एडिटिंग होती है जिसमें वीडियो को कंप्यूटर में डालने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट किया जाता है. इस एडिटिंग में टाइम और पैसा दोनों ही कम लगता है.
वो सॉफ्टवेयर्स जो वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं-
अगर आप एंट्री लेवल पर वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह सॉफ्टवेयर्स आपके लिए उपयोगी होंगेः
Shotcut (free) works on Mac and windows
अगर आप बिना पैसा खर्च किए वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके काम का है. यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है. शॉटकट (Shotcut) सभी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. यानी आप इसे विंडोज, मैक और लिनक्स सभी पर इंस्टौल कर सकते हैं.
I Movie (Preinstall in Mac)
यह सॉफ्टवेयर भी पूरी तरह से फ्री है जिसमें आप बेसिक वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं. आई मूवी केवल मैक यूजर्स के लिए बना है जो मैक में प्री इंस्टौल होता है. अगर आपके पास विंडोज है तो यह सॉफ्टवेयर आपके काम का नहीं है.
इंटरमीडिएट लेवल पर इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर्सः
Movavi (W&M) price$40
मोवावी सॉफ्टवेयर विंडोज और मैक दोनों पर इंस्टौल किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि यह सॉफ्टवेयर फ्री नहीं है. इसकी कीमत 1399 से लेकर 1999 रुपये तक है, जो कि इसके फीचर्स के हिसाब से तय की जाती है. इसके लिए बस आपको एक ही बार पैसा देना पड़ेगा.
Power Director 17 Ultra
पावर डायरेक्टर को दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाया जा सकता है. यह सॉफ्टवेयर भी फ्री नहीं है. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको 4000 से 8000 रुपये तक चुकाने होंगे. इस पर आप आसानी से वीडियो और ऑडियो एडिट कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत सारे प्री सेट मिलते हैं जिन्हें आप ड्रैग एंड ड्रॉप करके वीडियो पर अप्लाई कर सकते हैं.
Filmora
अगर आप वीडियो एडिटिंग में नए हैं तो ये सॉफ्टवेयर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा. इस सॉफ्टवेयर का इंटरफेस काफी आसान है और यह ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि यह सॉफ्टवेयर फ्री नहीं है. इसकी एक साल की कीमत लगभग 1400 रुपये है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका लाइफटाइम वर्जन भी खरीद सकते हैं.
Sony Vegas Pro
सोनी वेगास प्रो में पहले से कई वीडियो इफेक्ट्स दिए गए होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर के लिए भी आपको कुछ रकम चुकानी होती है तभी आप इसके सभी फीचर्स का फायदा उठा पोयेंगे.
Web Title: Top Video Editing Softwares used for Edit Video
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपना वीडियो एडिट कर सकते हैं
Reviewed by Mithlesh Yadav
on
मार्च 26, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: